ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा

0

हरिद्वार, 02 जनवरी (हि.स.)। ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने आज 121 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें केंद्र शासित सहित 27 राज्यों के उपाध्यक्ष एवं सचिव सहित युवक एवं महिला विंगों को भी सम्मिलित किया गया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अध्यक्ष, महामंत्री एवं मुख्य सलाहकार के साथ ही सात वरिष्ठ जनों को सलाहकार तथा 10 कार्यकारिणी सदस्यों की भी घोषणा की गई।
ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप गोपालदास ज्योति के अनुमोदन से जारी कार्यकारिणी सूची प्रेस क्लब हरिद्वार से जारी करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि संस्था का गठन 1984 में हुआ था तभी से यह संस्था संपूर्ण भारतवर्ष में समाज के लोगों को संगठित कर जनकल्याण के कार्यों का संचालन कर रही है। समाज के निर्धन छात्रों की फीस तथा निर्धन कन्याओं के विवाह के साथ ही संस्था ने कोरोना काल में संपूर्ण भारतवर्ष में जरूरतमंद लोगों की सहायता की। संगठन की भावी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारतवर्ष में सद्भाव एवं समन्वय की भावना स्थापित करने के लिए दिल्ली में ब्राह्मण भवन एवं हरिद्वार में परशुराम भवन के नाम से धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही जहां हमारे फेडरेशन की प्रदेश इकाईयां हैं वहां प्रत्येक प्रदेश में एक भवन की स्थापना भी कराई जाएगी।
ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप गोपालदास ज्योति एवं चुनाव अधिकारी डॉ. श्रीभगवान शर्मा, केसी दवे एडवोकेट एवं पंकज मिश्रा के हस्ताक्षर से जारी सूची की। पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय महामंत्री पदम प्रकाश शर्मा, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता शर्मा, यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित के साथ ही रमेश चंद शर्मा एवं भानूप्रताप कुर्ल इत्यादि उपस्थित थे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *