ऐतिहासिक झील में पोखर बनाने से लोग नाराज
शिवसागर (असम), 12 फरवरी (हि.स.)। शिवसागर जिले के ऐतिहासिक रंगसाई बिल (झील) में अवैध खनन किए जाने को लेकर स्थानीय लोग काफी नाराज है। रंगसाई बिल को खोदकर पोखर बनाए जाने का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं।
लोगों ने आरोप लगाया कि रंगसाई बिल में अवैध रूप से पोखर बनाए जाने को लेकर जिला उपायुक्त को शिकायत दर्ज की गई है। इसके बावजूद भी पोखर बनाने का काम जारी है । अहोम राजा के शासनकाल के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी जब असम में आई तब से अब तक रंगसाई बिल में लोग मछली पकड़ कर अपनी जीविका चलाते थे । शिवसागर शहर से लगभग 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित दिसांमुख गांव पंचायत, पानबेसा गांव पंचायत और दिसां गांव पंचायत के इलाके में स्थित रंगसाई बिल में पोखर की खुदाई की जा रही है।
लोगों का कहना है कि ऐतिहासिक झील बंद कर पोखर खोदे जाने के बाद काफी लोगों का जीविका पर असर पड़ेगा। लोगों ने पूरी घटना की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग करते हुए पोखर की खुदाई जल्द से जल्द बंद किए जाने की मांग की है।