एमएलटी कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक के निधन पर शोकसभा आयोजित
सहरसा,24 जनवरी (हि.स.)।एमएलटी कॉलेज भौतिकी विभाग के पूर्व प्राध्यापक के.सी.मिश्रा के निधन पर महाविद्यालय परिवार द्वारा सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया गया।
शोक सभा की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ.देवानंद झा ने कहा हम लोगों ने महाविद्यालय के एक रत्न को खो दिया है। वे विलक्षण प्रतिभा के धनी एवं अनुशासन प्रिय व्यक्ति थे। उन्होंने कहा उनका वास्तविक नाम कृष्ण चंद्र मिश्रा था। लेकिन लोग प्यार से उन्हें किशून जी के नाम से पुकारते थे। स्व.के.सी.मिश्रा एमएलटी कॉलेज तत्कालीन सहरसा कॉलेज सहरसा में भौतिकी विभाग में डेमोंस्ट्रेटर के रूप में योगदान दिया था। बाद में इन्हें व्याख्याता के पद पर प्रोन्नति मिली थी। इसी महाविद्यालय से वे सेवानिवृत्त भी हुए थे।
डॉ.अमोल झा ने कहा के.सी.मिश्रा साधारण वेशभूषा में रहते थे। लेकिन समय के बहुत पाबंद व्यक्ति थे।कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रधान सहायक के.डी.राम ने कहा मैं उनसे इसी महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण किया है। वे बच्चों को बड़े ही धैर्य और ईमानदारी से पढ़ाते थे। मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा में डॉ.अजय कुमार सिंह, डॉ.पी.सी.झा, डॉ.कमलानंद झा, डॉ.सुमन कुमार, डॉ.मयंक भार्गव, डा.विवेक कुमार, प्रो.शिव शंकर झा, डॉ.प्रशांत कुमार मनोज, प्रो.सुधांशु शेखर, अकाउंटेंट अवधेश कुमार झा, आशुतोष कुमार सिंह, डॉ रूपेश कुमार झा, अलीमुद्दीन, सत्येंद्र सिंह, शैलेंद्र मिश्रा, प्रमोद कुमार, सुजीत कुमार,अनस, स्वतंत्र झा सहित अन्य शामिल थे।