एफआईआई ने 2485 करोड़ निकाले, डीआईआई ने 2436 करोड़ का निवेश किया

0

मुंबई, 17 फरवरी (हि.स.)। इस कारोबारी सप्ताह के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शेयर बाजार में 2,485.12 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली करते हुए मुनाफा कमाया है, जबकि दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,436.40 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी कर बाजार में निवेश किया। इस कारोबारी सप्ताह की गिरावट को देखते हुए संस्थागत निवेशकों ने मुनाफा वसूली पर जोर दिया। हालांकि विदेशी संस्थागत निवेशकों की तुलना में घरेलू संस्थागत निवेशकों का भरोसा कायम रहा है।

इस समीक्षाधीन कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई और एनएसई पर संयुक्त तौर पर विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कुल 22,890.36 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की है, जबकि 25,375.48 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की है। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी कारोबारी सप्ताह के दौरान कुल 16,197.16 करोड़ रुपये की खरीदारी की है, जबकि 13,760.76 करोड़ रुपये की साप्ताहिक बिकवाली की है। इस प्रकार सप्ताह के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शेयर बाजार में 2,485.12 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली करते हुए मुनाफा कमाया है, जबकि दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,436.40 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी करते हुए शेयरों में निवेश किया।

बीएसई में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार के कारोबार के दौरान 4,947.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। हालांकि इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 5,913.73 करोड़ रुपये के शेयर बेचकर मुनाफा वसूली की। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 4,220.15 करोड रुपये के शेयर खरीदकर बाजार में निवेश किया, जबकि इस दौरान 3,366.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचा है।

कारोबारी सप्ताह के दौरान, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कुल 1,36,076.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया। इस दौरान मंगलवार (12 फरवरी, 2019) को करेंसी डेरिवेटिव्स में सबसे ज्यादा 30,345.71 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। जबकि करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में शुक्रवार को कुल 24,588.60 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। बीएसई में शुक्रवार को मार्केट कैपिटलाइजेशन 137.64 लाख करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले कारोबारी दिन मार्केट कैप 138.37 लाख करोड़ रुपये रहा था। बाजार के कैश सेगमेंट में भी कुल 2,358.53 करोड रुपये का टर्नओवर किया गया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *