एफआईआई ने शेयर मार्केट पर जताया भरोसा, 4321 करोड़ का निवेश किया

0

मुंबई, 04 फरवरी (हि.स.)। कारोबारी सप्ताह के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर संयुक्त तौर पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 37,299.19 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीददारी करते हुए भारतीय बाजारों में भरोसा किया। एफआईआई ने इस दौरान 32,977.56 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की है। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 21,949.74 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीददारी की और 22,913.28 करोड़ रुपये की बिकवाली की। इस प्रकार सप्ताह के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजार में 4,321.63 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीददारी की है, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 963.54 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली करते हुए बाजार से मुनाफा कमाया।
बाजार से मिली जानकारी के अनुसार, बीएसई 100 सूचकांक की 59 कंपनियों में पिछले कारोबारी सप्ताह में बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि 42 कंपनियों के भाव में कमी आई है। बीएसई 200 सूचकांक की 107 कंपनियों में बढ़त रही, जबकि 94 कंपनियों के भाव गिरे हैं। बीएसई 30 इंडेक्स की 22 कंपनियों में बढ़त रही और 9 कंपनियों के भाव घटे हैं। बीएसई 500 में पंजीकृत 250 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई, जबकि 246 कंपनियों के भाव घटे हैं और 3 कंपनियों के भाव में कोई बदलाव नहीं आया। बीएसई मिडकैप सूचकांक की 47 कंपनियों में बढ़ोतरी देखी गई, जबकि 57 कंपनियों के भाव घटे हैं। स्मॉलकैप सूचकांक की 304 कंपनियों में बढ़त रही और 542 कंपनियों में कमी आई। इस दौरान स्मॉलकैप की 7 कंपनियों के भाव यथावत रहे हैं।
करेंसी डेरिवेटिव्स मार्केट में कारोबारी सप्ताह के दौरान कुल 1,21,926.56 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। शुक्रवार, 1 फरवरी के कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा 25,385.01 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में सोमवार को कुल 24,574.51 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। बुधवार को करेंसी मार्केट में कुल 22,944.88 करोड़ रुपये और गुरुवार को कुल 24,715.09 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था।
पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान ग्रुप के अनुसार शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है। बीएसई में ए ग्रुप की 430 कंपनियों में से 218 कंपनियों के भाव बढ़े हैं, तो 211 कंपनियों के भाव घटे हैं और 1 कंपनी का भाव यथावत रहा है। बी ग्रुप की 1,007 कंपनियों में से 298 कंपनियों के भाव बढ़े हैं, जबकि 696 कंपनियों के भाव घटे और 13 कंपनियों के भाव यथावत रहे हैं। कारोबारी सप्ताह के दौरान बी ग्रुप की 242 कंपनियों में से 171 कंपनियों पर नीचे का सर्किट लगा है, जबकि 71 कंपनियों पर ऊपर का सर्किट ब्रेकर लगा।
बीएसई प्लेटफॉर्म पर ग्रुप ए की कंपनियों में शामिल आईसीआईसीआई बैंक का दैनिक टर्नओवर शुक्रवार को 309.50 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एसबीआई 282.83 करोड़ रुपये, एक्सिस बैंक 245.16 आरआईएल 244.17 और टीसीएस ने 235.75 करोड़ रुपये का टर्नओवर पूरा किया है। इसी तरह, ग्रुप बी की कंपनियों में शामिल आईसीआईसीआई प्रू लाइफ ने इस दौरान 469.59 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया है, जबकि फोर्स मोटर्स ने 458.15 करोड़ रुपये, एमसीएक्स ने 282.48 करोड़ रुपये, मिंडा कॉर्प ने 167.25 करोड़ रुपये और क्रॉम्पटन ने कुल 159.90 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *