एनटीपीसी कहलगांव को मिला क्षेत्रीय राजभाषा पुरस्कार
भागलपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति एनटीपीसी कहलगांव कार्यालय को गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग द्वारा डिब्रुगढ़ असम में आयोजित क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन में राजभाषा नीति के उत्कृष्ट निष्पादन के लिए शील्ड व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार अंशुलि आर्या, सचिव, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के द्वारा प्रदान किया गया। इस सम्मेलन में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कहलगांव कार्यालय को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कहलगांव कार्यालय के अध्यक्ष अरिंदम सिन्हा की ओर से सदस्य सचिव प्रेमलता ने पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। बुधवाबुधव नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सचिव ने पी के महापात्रा अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) की उपस्थिति में परियोजना प्रमुख कार्यालय में अध्यक्ष नराकस अरिंदम सिन्हा को पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र सौंपा। इस मौके पर एनटीपीसी कहलगांव के मुख्य महाप्रबंधक सह अध्यक्ष नराकस अरिंदम सिन्हा ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्यों को शुभकामना देते हुए कहा कि एनटीपीसी कहलगांव नगर राजभाषा कार्यान्वयन को और आगे ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।