आगरा, 13 जनवरी (हि.स.)। लखनऊ जा रही आगरा फोर्ट डिपो की रोडवेज (वॉल्वो) बस फतेहाबाद के सिकरारा गांव के पास सोमवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में बस करीब 35 फिट नीचे खाई में जा गिरी और दो यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि करीब 23 यात्री घायल हो गये। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया।
आगरा फोर्ट डिपो की वॉल्वो बस करीब 40 सवारी लेकर सोमवार को लखनऊ के लिए निकली थी। बस अभी फतेहाबाद थाना क्षेत्र के सिकरारा गांव के करीब पहुंची ही थी कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते खड़े एक ट्रक से जा टकराई। हादसे में बस ट्रक को टक्कर मारते हुए करीब 35 फिट सड़क के नीचे खाई में जा गिरी और बस में हाहाकार मच गया। यात्रियों की चीख पुकार सुन आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने राहत बचाव करते हुए सभी घायलों को नजदीक के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया जहां पर दो लोगों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में करीब 35 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इनमें से आठ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में से एक की शिनाख्त जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर सप्तर्षि अपार्टमेंट आवास विकास कालोनी निवासी दिनेश शाक्य और दूसरे की पहचान साहिल पुत्र दिनेश निवासी सिकंदरा के रूप में हुई है।
रविवार को खराब हुआ था ट्रक
लखनऊ की ओर जा रहा ट्रक रविवार को देर रात करीब 10 बजे खराब हुआ था। एक्सप्रेस-वे का संचालन कर रही यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट अथॉरिटी) की यह जिम्मेदारी होती है कि हाइवे से ख़राब वाहनों को तत्काल हटाया जाये। ग्रामीणों का कहना है कि यूपीडा के अधिकारियों ने रात में भ्रमण भी किया पर लेकिन इस ट्रक को हटाना उचित नहीं समझा। अगर यह ट्रक वहां से हट गया होता तो शायद हादसा न हुआ होता।