ऊर्जा सुरक्षा की चुनौती से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी : विदेश मंत्रालय
नई दिल्ली, 23 अप्रैल (हि.स.)। भारत सरकार ईरान से तेल खरीदने को लेकर जारी प्रतिबंधों से भारत समेत आठ देशों को अमेरिकी प्रशासन द्वारा मिली रियायतें समाप्त करने के फैसले के कारण देश की ऊर्जा सुरक्षा एवं आर्थिक हितों की रक्षा के लिए वह अमेरिका और अन्य देशों के साथ मिलकर प्रयास करेगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका द्वारा ईरान से कच्चे तेल के सभी खरीददारों के लिए रियायतों को समाप्त करने संबंधी घोषणा को भारत ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी प्रशासन के इस फैसले से होने वाले प्रभाव से निपटने के लिए भारत सरकार के पास पर्याप्त तैयारी है।