उप्र चुनाव: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई मतगणना,दोपहर तक आ सकते हैं नतीजे
कानपुर देहात, 10 मार्च (हि.स.)। जनपद के अकबरपुर डिग्री कॉलेज में ईवीएम में कैद 43 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होने वाला है, जिसको लेकर सुबह 8:00 बजे से वोटों की गिनती का काम शुरू हो गया है। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जा रही है। कानपुर देहात की चार विधानसभाओं की मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना स्थल पर भारी पुलिस बल के साथ अर्धसैनिक बल को भी तैनात किया गया है।
13,21.487 लोगों ने किया था मतदान –
जनपद में अकबरपुर-रनियां,भोगनीपुर, सिकंदरा व रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र में तीसरे चरण की 20 फरवरी को 13,21,487 लोगों ने मतदान किया था, जिसकी गिनती शुरू हो चुकी है। दोपहर तक कानपुर देहात की चारों विधानसभाओं की तस्वीर साफ हो जाएगी और जनता ने किसे अपना विधायक चुना यह भी साफ हो जाएगा।
तीन बजे तक हो जाएगा कानपुर देहात का फैसला –
कानपुर देहात की चारों विधानसभाओं की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले कानपुर देहात की अकबरपुर विधानसभा का नतीजा 11:00 बजे तक आ जाएगा। वही दोपहर 12:00 से 1:00 के बीच रसूलाबाद और सिकंदरा विधानसभा का नतीजा आ सकता है। मतगणना में सबसे अधिक समय कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा में लग सकता है, जिसके चलते सबसे अंतिम में भोगनीपुर विधानसभा का नतीजा आने की उम्मीद है।
31 राउंड में पूरी होगी भोगनीपुर की गिनती
मतगणना के दौरान भोगनीपुर के मतों की गणना सबसे अधिक 31 राउंड के बाद पूरी होगी, उसके बाद सिकंदरा कि 30 राउंड में मतगणना पूरी होगी। वहीं रसूलाबाद के मतों की गणना 30 राउंड में पूरी होगी। अकबरपुर – रनिया की मतों की गिनती 29 राउंड में पूरी सकेगी।