उत्तर कोरिया ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया परीक्षण

0

प्योगयांग, 6 जनवरी (हि.स.)। उत्तर कोरिया ने बुधवार को अपनी हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। गुरुवार को इसकी पुष्टि की गई है।
इस दौरान वर्कर्स पार्टी के शीर्ष नेता और रक्षा अधिकारी मौजूद रहे। इस मिसाइल ने 700 किमी दूर अपने लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया। इससे पहले ये करीब 120 किमी की ऊंचाई तक गई। वैज्ञानिकों ने इसे बड़ी सफलता बताया है। इस मिसाइल का नया फ्यूल सिस्टम काफी बेहतर है, जिसकी बदौलत ही इतनी सर्दी के मौसम में इसका सफल परीक्षण किया गया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में उत्तर कोरिया की ओर से यह पुष्टि की गई थी कि उन्होंने हाइपरसोनिक मिसाइल विकसित की है और इसका परीक्षण भी किया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *