उत्तराखंड में 67 सीटों पर जीतेगी आपः गोयल
हरिद्वार, 30 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री राम निवास गोयल, उत्तराखण्ड नवपरिवर्तन संवाद कार्यक्रम के लिए भूपतवाला पहुंचे। यहां नवपरिवर्तन संवाद में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि आज देश को आजाद हुए 75 साल से ज्यादा हो गए। परंतु देश की स्थिति जस की तस है।
गाेयल ने कहा कि महंगाई से जनता त्रस्त है। युवा शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार हैं। आजादी के 75 साल बाद भी स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। आजादी के इन 75 सालों में कई पार्टियों ने जन्म लिया परंतु किसी भी पार्टी ने जनता की सुध नहीं ली। आम आदमी पार्टी ने मात्र 7 साल की सरकार में दिल्ली की शिक्षा स्वास्थ्य बेहतर कर दिखाया।
उन्होंने कहा कि अरविंद सरकार का शिक्षा मॉडल की तारीफ देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में हो रही है। दिल्ली में जब केजरीवाल की सरकार आयी थी तब दिल्ली का बजट 29 हजार करोड रुपये था जो बढ़कर आज 60 हजार करोड़ हो गया। आप की सरकार बनने पर प्रदेश के युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उत्तराखण्ड में आप की सरकार बनने पर 70 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के युवाओं को देगी। आप की सरकार आने पर केजरीवाल की सभी गारंटी को लागू करेगी।
उन्होंने कहाकि प्रदेश की जनता का कांग्रेस और भाजपा से मोहभंग हो गया है। जैसा आप पार्टी ने 67 सीट जीतकर इतिहास रचा था ऐसे ही उत्तराखण्ड में भी पार्टी इतिहास दोहराएगी। संचालन जिला मीडिया प्रभारी अनिल सती ने किया।
इस अवसर पर, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी जिला संगठन मंत्री तनुज शर्मा, शिशुपाल सिंह नेगी, युवा मोर्चा अध्यक्ष किरण कुमार दुबे, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष नरेंद्र कोरी, रोहित कश्यप सहित कई लोग उपस्थित रहे।