इस बार भी लोगों ने ट्रैफिक नियमों की जमकर उड़ाई धज्जियां

0

नई दिल्ली, 21 मार्च (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की चेतावनी के बावजूद गुरुवार को होली के दौरान दिल्लीवासियों ने ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कम लोग पकड़े गए। पिछले वर्ष 2018 में शाम चार बजे तक 1918 लोग शराब पीकर गाड़ी चलते हुए पकड़े गए। वहीं इस वर्ष गुरुवार सुबह आठ से शाम पांच बजे तक 1591 लोग शराब पीकर गाड़ी चलते हुए पकड़े गए।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इस बार सख्त कार्रवाई के संकेत देते हुए लोगों से अपील की गयी थी। लोगों को यह भी चेतावनी दी गई थी कि वह यातायात नियमों को तोड़ने का प्रयास न करें। बावजूद काफी संख्या में लोगों ने यातायात नियम तोड़े और उनके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कार्रवाई भी की। ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के अनुसार शाम पांच बजे तक कुल 13219 लोगों के चालान किए गए, जबकि 431 लोगों की गाड़ियां जब्त की गई।

इन नियमों उड़ाई धज्जियां
दिल्ली के लोगों ने होली के दिन ड्रंक एंड ड्राइविंग के अलावा अन्य नियमों की भी धज्जियां उड़ने में कोई कसार नहीं छोड़ी। पुलिस ने ट्रिपल राइडिंग करते हुए लोगों को पुलिस ने पकड़ा। वहीं बिना हेलमेट पहने दुपहिया चालक पकड़े गए। होली के दिन सुबह आठ से शाम पांच बजे तक कुल 4026 कॉल आई, जिसमें से 2440 कॉल रंग फेंकने व रंग लगाने के दौरान झगड़े की थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *