इंडिया ओपन 2022 : अश्मिता चालिहा ने जीत के साथ की शुरूआत

0

नई दिल्ली 11 जनवरी (हि.स.)। भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी अश्मिता चालिहा ने मंगलवार को इंडिया ओपन 2022 में धमाकेदार शुरुआती की। अश्मिता ने पहले दौर के मुकाबले में रूस की पांचवीं वरीयता प्राप्त और दुनिया की 28वें नंबर की खिलाड़ी एवगेनिया कोसेट्सकाया को 24-22, 21-16 से हराया।
केडी जाधव इंडोर हॉल में खेले गए इस मुकाबले के पहले गेम में अश्मिता ने बेहतरीन शुरुआत की और एक समय उन्होंने 11-5 की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि इसके बाद उन्होंने गलतियां करना शुरू कर दीं और कोसेत्स्यका ने 14-14 से बराबरी कर ली। कोसेत्स्यका ने इसके बाद 19-16 से बढ़त हासिल कर ली, लेकिन इसके बाद लेकिन गुवाहाटी की अश्मिता ने बेहतरीन वापसी करते हुए अंत में 24-22 से जीत दर्ज की।
दूसरे गेम भी इसी तरह की शुरुआत हुई और अश्मिता ने एक समय 11-4 की बढ़त बना ली, हालांकि एक समय रूसी खिलाड़ी ने स्कोर 19-16 कर लिया, लेकिन इस बार अश्मिता अधिक नियंत्रण में थी और उन्होंने 31 मिनट तक चले मैच में 24-22,21-16 से जीत दर्ज की। दूसरे दौर में अब अश्मिता का सामना फ्रांस की येले होयॉक्स से होगा जिन्होंने भारत की रिया मुखर्जी को हराया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *