इंग्लैंड में शाही शादी की रही धूम

0

लॉस एंजेल्स, 20 मई (हि.स.)। अश्वेत, दोहरी नस्ल, तलाकशुदा और उम्र में तीन साल बड़ी अमेरिकी फ़िल्म तारिका 36 वर्षीय मेगन मर्केल और ब्रिटिश प्रिंस हैरी ने परम्पराओं और रीति-रिवाज से हट कर शाही परिवार में शादी रचा कर एक नए अध्याय का सूत्रपात किया। मेगन मर्केल अफ़्रीकी अमेरिकी हैं और वह नागरिक अधिकारों के लिए आवाज उठाती रही हैं। इंग्लैंड के एक हजार साल पुराने प्रतिष्ठित विंडसर चैपल में सम्पन्न इस विवाह को लेकर ब्रिटेन में शनिवार को दिन भर धूम रही, वहीं अमेरिका, ख़ास कर फिल्म जगत हॉलीवुड में उत्सुकता बनी रही। यह पहला मौका था, जब ब्रिटिश गिरजाघर में अफ़्रीकी अमेरिकी समुदाय के लिए प्रतिष्ठित ‘’एपीसकोपाल चर्च’’ के आर्कबीशप माइकल करी ने इस प्रेम आधारित विवाह को महत्वपूर्ण बताए जाने से पहले अमेरिका में नागरिक अधिकारों के आंदोलन के प्रणेता मार्टिन लूथर किंग जूनियर को याद किया। इसी अवसर पर अफ़्रीकी अमेरिकी इसोपदेश गायक मंडली ने मशहूर ‘बेन किंग सांग’ के यादगार गीत ‘’ स्टैंड बाई मी’’ के गायन से सारे माहौल को गरिमामय बना दिया था। बड़े होटल, रेस्तरां और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगों ने इस विवाह को बड़ी उत्सुकता से देखा। इस विवाह में अमेरिकी टीवी सीरियल ‘सूट’ की सहयोगी भारतीय फ़िल्म तारिका प्रियंका चोपड़ा के अलावा अमेरिका की सुप्रसिद्ध विन्फ़्रे आपराह, जार्ज और एमल क्लूनी, ब्रिटिश फ़िल्म स्टार इड्रिस एलबा, ब्रिटिश संगीतज्ञ जेम्स बलंट और इंग्लैंड के विश्व कप फुटबॉल के हीरो डेविड बैकम और उनकी पत्नी आदि सितारे मौजूद थे। इस विवाह समारोह में किसी राजनीतिज्ञ को नहीं बुलाया गया था, लेकिन ब्रिटिश प्रधान मंत्री थेरेसा में सहित अनेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *