आरा का कुख्यात खुर्शीद कुरैशी दिल्ली से गिरफ्तार

0

आरा, 22 मार्च (हि. स.)। भोजपुर पुलिस के लिए चुनौती बना कुख्यात खुर्शीद कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पचास हजार का इनामी व भोजपुर के मोस्टवांटेड खुर्शीद कुरैशी को एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान कुख्यात खुर्शीद के शागिर्द सरला मियां को भी दबोच लिया गया है। दोनों की गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी कामयाबी मान रही है। हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस के वरीय अधिकारी नहीं कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने सबसे पहले खुर्शीद कुरैशी के शार्गिद सरला मियां को गिरफ्तार किया उससे पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर कुख्यात खुर्शीद कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है। सूत्र बताते हैं कि खुर्शीद की गिरफ्तारी एसटीएफ ने दिल्ली के मैट्रो स्टेशन से की है।
आरा शहर के कसाब टोला मुहल्ला निवासी कुख्यात खुर्शीद कुरैशी बैग कारोबारी इमरान और उसकी बहन शबनम तारा की हत्या कांड में आरोपी है। पुलिस उसे काफी दिनों से तलाश रही थी। बैग कारोबारी इमरान हत्याकांड मामले में उसके घर पर कुर्की-जब्ती भी की गई थी। बाद में भोजपुर एसपी आदित्य कुमार ने उस पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने उस पर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *