आय से अधिक मामले की जांच में झूठ बोल रहे अखिलेश यादव: अधिवक्ता विश्वनाथ

0

लखनऊ, 12 जनवरी (हि. स.)। सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी ने लखनऊ प्रेस क्लब में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आय से अधिक मामले में झूठ बोल रहे है। 2009 से निरंतर झूठ बोला जाता रहा है।
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने एक मीडिया के कार्यक्रम में आय से अधिक मामले में यह कह गए कि एक कांग्रेस नेता जो मृत हो चुके हैं, उनके कहने पर मेरे परिवार पर आय से अधिक मामला दर्ज कराया गया।
उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में लगातार सच्चाई को सामने रख रहा हूं। कम शब्दों में कहूं तो सीबीआई ने अपनी जांच सैफई कोठी की कीमत मात्र 20 हजार रूपये बतायी गयी है। इसमें मुझे यह भी बताना है कि सीबीआई कोर्ट में 15 जनवरी को डेट लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को कांग्रेस के उन नेता का नाम लेना चाहिए, जो अखिलेश यादव के परिवार पर आय से अधिक मामले में जांच शुरू कराये थे। अखिलेश ने 77 हजार अपनी सम्पत्ति है, आज इनके पास अचूक सम्पत्ति हैं। लन्दन तक होटल है, जांच एजेंसी सबकी जांच करें।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *