आयुष के चिकित्साधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश
एमडीए उपाध्यक्ष मधुसूदन हुलगी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा बैठक सम्पन्न
मुरादाबाद 21 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मधुसूदन हुलगी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को भी कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्रभारी चिकित्साधिकारियों की क्रमानुसार उपलब्धि की विस्तार से समीक्षा की गयी।
बैठक में मझोली के डा. कुलदीप ने बताया कि टीकाकरण की उपलब्धि बढ़ाने के प्रयास किए और आईसीडीएस पर्यवेक्षक ने बताया कि शेष टीकों की सूची बन गई है। डाॅ. प्रेमसिंह ने बताया कि टाउन हाल पर 519 टीके लगे वहां पर और टीकाकरण बढाने के लिए घूम-घूमकर प्रयास किए। बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक जन्नत निशा, इकबाल कौर टीकाकरण बढाने के लिए आदेश दिए। प्रत्येक सत्र पर 250 टीकों का लक्ष्य दिया। नाहिद, इकबाल कौर, निधि शर्मा ने सूची ना बनाने पर उन्हें कड़ी चेतावनी दी गयी।
एमडीए वीसी ने निर्देशित किया कि अपने-अपने नगर क्षेत्र के सभी स्कूलों में 10 से 12 बजे के बीच टीकाकरण सत्र हर हाल में लग जाना चाहिए। आयुष के चिकित्साधिकारी डाॅ. राजीव कुमार, डाॅ. राजेश कुमार मीटिंग में उपस्थित नहीं हुए। उनका एक दिन का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए हैं। शिवनगर आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक से सूची की गिनती नही हो पायी जिस कारण उनकी सूची नहीं बनी और सभी को सूची आज ही देने को आदेशित किया गया।
शिवनगर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. निधीश कुमार ने एक टीम और बढ़ाने की मांग की ताकि टीके अधिक से अधिक लग सके। डाॅ. अंजु भूषण ने बताया कि उन्हें एक टीम की और आवश्यकता है तो उपाध्यक्ष ने उन्हें एक टीम उपलब्ध कराने को कहा। किसरौल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का कार्य डाॅ. अंजु भूषण को देखने के निर्देश दिए। उपाध्यक्ष ने बाल विकास की कई पर्यवेक्षकों को चेतावनी दी कि हर हाल में 250 टीके प्रत्येक सत्र पर लगवाकर लक्ष्य की प्राप्ति करें। गुलाबबाड़ी का कार्य देख रहीं डा. प्रियांशी राजपूत को कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए। बरवालान की उपलब्धि कम होने पर डाॅ. सूजम रजा को और मुर्करबपुर स्वास्थ्य केंद्र की उपलब्धि कम होेने पर उसे बढ़ाने के निर्देश दिये।
उपाध्यक्ष एमडीए ने मदरसों में टीकाकरण कराने हेतु सत्र बनाने के निर्देश दिये गये। जिन क्षेत्रों में टीकाकरण की उपलब्धि कम है उन क्षेत्रों में निगरानी समितियों का सहयोग टीकाकरण हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जाये एवं कार्ययोजना बनाकर टीकाकरण की उपलब्धि बढ़ाने हेतु प्रयास किए जायें।
बैठक में नोडल अधिकारी एनयूएचएम एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास एवं प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज मुरादाबाद एवं पंचायत प्रतिनिधि, आयुष चिकित्साधिकारी व मुख्य सेविका बाल विकास विभाग, रोहित कुमार डीएमसी यूनिसेफ, डा. प्रवीन श्रीवास्तव, डीएसओ द्वारा प्रतिभाग किया गया।