आयात शुल्क को लेकर ट्रंप ने फिर दी दुनिया को चेतावनी

0

वाशिंगटन, 27 जून (हि.स.)। अमेरिका ने दुनिया के अन्य देशों को साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि उसके कृषि उत्पाद बाहर भेजना मुश्किल हो गया है तो बाहर से कार आना भी मुश्किल हो जाएगा। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

विदित हो कि आयात शुल्क को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नई दिल्ली को भी आड़े हाथों लिया है, जबकि अगले सप्ताह भारत के साथ अमेरिकी प्रतिनिधियों की बैठक होने वाली है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली अमेरिकी उत्पादों पर 100 फीसदी तक आयात शुल्क लगाता है।

ट्रंप ने कहा, “ हमारे सामने ऐसे देशों का उदाहरण है, जैसा कि भारत, जो 100 प्रतिशत तक शुल्क लगाते हैं। हम चाहते हैं कि शुल्क पूरी तरह से हटा दिया जाए।” उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही कई देशों से हो रहे आयात पर शुल्क लगाया है। उन्होंने अपने निर्णय का बचाव करते हुए कहा कि यह कदम इन देशों के कदमों का जवाब है। यह व्यापार को संतुलित करने की कोशिश है।

उनका मानना है कि अमेरिका और यूरोपीय संघ, चीन और भारत के साथ व्यापार में संतुलन नहीं है। ज्ञात हो कि अमेरिका और भारत पहली बार 2+2 स्तर की वार्ता करने जा रहे हैं जो अगले सप्ताह होनी है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका में अपने समकक्षों के साथ वार्ता करेंगी। ट्रंप ने आगे कहा कि कुछ देश उनके साथ बातचीत कर रहे हैं, बिना शुल्क हटाए बात नहीं बनेगी।

अगर वे नहीं मानेंगे तो अमेरिका आयात शुल्क लगाएगा। राष्ट्रपति ने कहा, “ याद रखिए हम बैंक हैं, यहां से सब चुराना चाहते हैं। लूटना चाहते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। पिछले साल चीन से हमें 500 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था। यूरोपीय संघ से हमें 15.1 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ.। ईयू ने इतनी बाधाएं पैदा की कि हमारे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *