आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट में पेश हुए बाबूलाल मरांडी

0

दुमका, 15 फरवरी (हि.स.)। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी मंगलवार को सांसद-विधायकों के विशेष अदालत में उपस्थित हुए। विशेष अदालत की न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रित्विका सिंह के कोर्ट में जरमुंडी विधानसभा सभा चुनाव में थाना कांड संख्या 213/14 में आचार संहिता उल्लंघन मामले में उनकी पेशी हुई।

जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत यात्री शेड में पार्टी का झंडा लगाने के मामले में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल सशरीर उपस्थित हुए। मामले में बाबूलाल मरांडी, डॉ संजय कुमार, मणिशंकर, निरंजन कुमार मंडल, संजय कुमार गुप्ता, जुली यादव, शेखर सुमन समेत सात लोग आरोपित हैं। विधायक प्रदीप यादव उपस्थित हुए।

उल्लेखनीय है कि केस का स्थानांतरण बहस स्टेज पर विशेष अदालत एमपी-एमएलए, धनबाद से दुमका विशेष अदालत में किया गया था।

अधिवक्ता मनोज कुमार साह ने बताया कि वर्ष 2014 में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की पेशी हुई। तत्कालीन समय वर्ष 2014 में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पर यात्री शेड पार्टी का झंडा लगाने का आरोप है। मामले में बाबूलाल समेत सात को नामजद आरोपित बनाया गया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *