आतंकवाद का मिलकर मुकाबला करना होगाः भारत

0

– विदेश मंत्रालय ने श्रीलंका में बम धमाकों में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना जताई
नई दिल्ली, 21 अप्रैल (हि.स.)। भारत ने श्रीलंका में रविवार को चर्चों और होटलों में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि जिम्मेदार लोगों को कानून के कटघरे में जल्द से जल्द खड़ा करना चाहिए। हमलावरों के मददगारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत हर प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है। सीमापार आतंकवाद सहित सभी तरह की आतंकी गतिविधि के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को मिलकर काम करने की जरूरत है। आतंकवाद को किसी भी आधार पर जायज नहीं ठहराया जा सकता।
भारत ने हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना की। राजधानी कोलंबो सहित श्रीलंका के कई हिस्सों में आठ बम धमाकों में अब तक करीब दो सौ लोग की जान जा चुकी है और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में 35 विदेशी नागरिक हैं।
इस बीच राजधानी कोलंबो में आपातकालीन उपायों के तहत शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *