आतंकवादियों को बिरयानी नहीं, गोली खिलाने वाला चाहिए: वाणिज्य मंच

0

बेगूसराय,02अप्रैल(हि.स.)। देशभर में चर्चित बेगूसराय लोकसभा का चुनाव दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद बनाम विकृत राष्ट्रवाद का है। बेगूसराय की जनता हमेशा से राष्ट्रवादी रही है। बेगूसराय में राष्ट्र के लिये शहीद होने वाले, कुर्बानी देने वालों की लंबी फेहरिस्त है। यह बात भाजपा वाणिज्य मंच के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार ने मंगलवार की सुबह बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों में यह होड़ लगी है कि दो नंबर पर कौन आते हैं जबकि हमारी कोशिश यह है कि जीत का अंतर कितने लाख का हो। यहां की जनता ने निर्णय ले लिया है कि इसबार के मतदान में किसी भी विकृत राष्ट्रवादी को अपना मत नहीं देकर, देश के राष्ट्रवादी चेहरा गिरिराज सिंह को जिताकर संसद भेजना है। नीरज कुमार ने बताया कि गिरिराज सिंह की जीत का मतलब है बरौनी रिफाइनरी की क्षमता का पुन: विस्तार, उसके बाद पेट्रोकेमिकल की स्थापना। मटिहानी से शाम्हो को सीधे-सीधे सड़क और पुल मार्ग से जोड़ना। उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री का केवल नाम था। इस बार नाम के साथ काम भी है। प्रत्याशी के साथ जनता नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट करेगी। आतंकवादियों को बिरयानी खिलाने वाला नहीं, गोली खिलाने वाले लोग चाहिए और यह सब मोदी के नेतृत्व में ही हो सकता है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *