आजाद हिंद फौज का तराना गाकर नेता जी की जयंती मनाएगी भाजपा

0

जिला हिसार में 417 स्थानों पर 31 हजार लोग बोलेंगे ‘जय हिंद बोस’

हिसार, 21 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के आह्वान पर आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर हरियाणा में आयोजन हो रहे हैं। इसके अंतर्गत 23 जनवरी नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने की पूरी तैयारी की गई है।

यह जानकारी भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रमुख शमशेर खरक ने शुक्रवार को पार्टी के जिला कार्यालय में मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि भाजपा की ओर से प्रदेश के सभी शहरों में वार्ड स्तर पर एवं गांव में पंचायत स्तर पर 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सभी स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया होता तो आज हमारे युवाओं के सामने प्रेरणा के लिए आजादी काल की लाखों शौर्य गाथाएं होतीं। कांग्रेस ने लाखों बलिदानियों के नाम सामने नहीं आने दिए। उन्होंने बताया कि हाल ही में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में 129 भाजपा पदाधिकारियों ने काला पानी देखने के लिए वहां की यात्रा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा के भी सैंकड़ों लोग आजाद हिंद फौज और अन्य आंदोलनों में हिस्सा लेकर शहीद हुए। भाजपा ऐसे सभी वीरों को 23 जनवरी को याद करेगी। इसके लिए प्रदेश के हर वार्ड और गांव में नेता जी का चित्र और उनके द्वारा दिए गए नारे एवं गीत पहुंचा दिए हैं ।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा कि जिले में नेताजी जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी हैं। उन्होंने बताया कि नेता जी सुभाष चंद बोस की जयंती पर जिला हिसार में 417 स्थानों पर 31 हजार लोग ‘जय हिंद बोस’ बोलकर नेताजी के प्रति अपनी श्रद्धा जताएंगे। प्रेस वार्ता में जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, जिला महामंत्री प्रवीन पोपली व जिला सचिव देवेन्द्र शर्मा देव भी मौजूद रहे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *