आईपीएल में पांचवीं बार 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने कोहली
नई दिल्ली, 15 मई (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में सोमवार को किंग्स एकादश पंजाब के खिलाफ नाबाद 48 रनों की पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली ने खास उपलब्धि हासिल कर ली। कोहली अपनी 48 रनों की इस पारी के दौरार आईपीएल-11 में 500 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे। इसके साथ ही वह आईपीएल के किसी सत्र में पांचवीं बार 500 या इससे अधिक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने आईपीएल 11 में अब तक 12 मैच में 514 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर आईपीएल में चार बार 500 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं। विराट कोहली इससे पहले 2016 में 973, 2015 में 505, 2013 में 634 और 2011 में 557 रन बना चुके हैं। आईपीएल-11 में विराट कोहली ने 57.11 की औसत से रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं। उल्लेखनीय है कि कोहली के नाबाद 48 और पार्थिव पटेल के नाबाद 40 रनों की बदौलत आरसीबी ने पंजाब द्वारा दिये गए 88 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8.1 ओवर में 92 रन बनाकर 10 विकेट से जीत हासिल की। हि