अलग-अलग समूहों में भाजपा सांसदों से प्रधानमंत्री करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी 2019 के आम चुनाव में उतरपहले पार्टी सांसदों से मुलाकात कर राज्यवार राजनैतिक हालात और जनता के मिजाज को समझने का फैसला किया है। इस क्रम में वह गुरुवार 20 दिसंबर से लेकर 3 जनवरी तक पार्टी के सभी सांसदों से अलग-अलग समूह में मुलाकात करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, मोदी 20 दिसम्बर को हिमाचल, जम्मू कश्मीर और हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, और उत्तराखंड के सांसदों से मिलेंगे। रात आठ बजे से 10 बजे तक होने वाली इस मुलाकात में वह सांसदों के साथ भोजन की मेज पर विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद 26 दिसंबर को शाम 6 से 8 बजे तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रात 810 बजे तक मध्य उत्तर प्रदेश के सांसदों से मुलाकात करेंगे। 27 दिसम्बर को शाम 6 बजे से 8 बजे उनका पूर्वी उत्तर प्रदेश औऱ बिहार के सांसदों से मिलने का कार्यक्रम है।
मोदी 28 दिसंबर को शाम 6 से 8 तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ इसके बाद रात 8 से 10 बजे तक आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और लक्षद्वीप के सांसदों से मुलाकात करेंगे।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने गुजरात के सांसदों से दो जनवरी को मिलने का समय तय किया है। इसी दिन वह 6 बजे से 8 बजे तक महाराष्ट्र, 8 से 10 बजे तक गुजरात,दादर नागर हवेली और दमन दीव के सांसदों से भेंट करेंगे। तीन जनवरी शाम 6 बजे राजस्थान, 8 बजे से अंडमान निकोबार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के भाजपा सांसदों से मुलाकात करेगें।
इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री सांसदों से उनके क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे। केंद्रीय योजनाओं का लाभ उनके क्षेत्र में कितना पहुंचा है, उन योजनाओं के बारे में आम जनता की राय क्या है इस बारे में भी मोदी पार्टी सांसदों से बात करेंगे।