अरुणाचल प्रदेश के बर्फीले तूफान में हिप्र के दो जवान शहीद
धर्मशाला , 09 फरवरी (हि.स.) । अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिला के कामेंग सेक्टर में बर्फीले तूफान में जिन सात भारतीय जवानों की मौत हुई है, उनमें हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के उपमंडल बैजनाथ का जवान भी शामिल है। इसी हादसे में बिलासपुर जिले के घुमारवीं का 21वर्षीय जवान अंकेश भी शहीद हो गया है।
बैजनाथ की पंचायत कंदराल के गांव महेशगढ़ से संबंध रखने वाले 26 वर्षीय राइफलमैन राकेश कपूर ने भी देश की सेवा करते हुए शहादत पाई है। उपायुक्त कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने शहीद के पार्थिव शरीर के घर पंहुचने को लेकर अभी कोई जानकारी नही मिल पाई है। इस तूफान में जिला बिलासपुर के उपमंडल घुमारवीं के जवान अंकेश भारद्वाज भी शहीद हो गए हैं। वह भारतीय सेना की 19- जेएंडके राइफल में थे।
राकेश की शहादत पर स्थानीय विधायक मुल्खराज प्रेमी और प्रशासन ने शोक व्यक्त किया है। राज्यसभा सदस्य इंदु गोस्वामी ने दोनों जवानों की शहादत पर शोक जताते हुए परिजनों को सांत्वना दी है।