अमेरिका में शट डाउन समाप्त, दीवार निर्माण पर वार्ता जारी रहेगी

0

वाशिंगटन, 26जनवरी (हि.स.)| राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेट नेताओं-चुक शुमर एवं नैंसी पेलोसी के बीच समझौते के बाद 35 दिनों से जारी ‘गवर्नमेंट शट डाउन’ अस्थाई तौर पर खत्म हो गया है। यह शट डाउन मात्र तीन सप्ताह के लिए खत्म किया गया है| इस बीच दोनों ही पक्ष मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए अपेक्षित फंड के बारे में वार्ता जारी रखेंगे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि शट डाउन के कारण आठ लाख फेडरेल कर्मियों को पिछले महीने की पगार तत्काल दिए जाने का फैसला हुआ है। राष्ट्रपति ने यह भी आश्वस्त किया है कि कांग्रेस के दोनों सदन-प्रतिनिधि सभा और सीनेट वेतन संबंधी विधेयक तत्काल पारित कर दें और वह शुक्रवार की सायं हस्ताक्षर कर देंगे। इस प्रस्ताव में दीवार संबंधी फंड की कोई चर्चा नहीं होगी। व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में इस समझौते की जानकारी देते हुए ट्रम्प ने कहा, ‘यह युद्ध विराम अस्थाई है। उन्होंने आगाह किया है कि रिपब्लिकन और डेमोक्रेट, दोनों दीवार निर्माण के लिए फरवरी के अंत तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचते हैं, तो एक बार फिर टकराव के लिए तैयार रहें। इस बार वह राष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित करने के लिए बाध्य होंगे।’ उन्होंने कहा कि वह 15 फरवरी तक प्रतीक्षा करेंगे। इसके विपरीत सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता चुक शुमर ने राष्ट्रपति के संबोधन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने डेमोक्रेट की एकजुटता के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। राष्ट्रपति अभी तक कहते आ रहे थे कि जब तक दीवार निर्माण के लिए फंड आवंटित नहीं किए जाएंगे, कोई फैसला नहीं होगा। उन्हें इस बात की खुशी है कि इस पूरे टकराव में डेमोक्रेट एकजुट रहे। नैंसी पेलोसी ने कहा कि राष्ट्रपति के स्टेट आफ यूनियन एड्रेस मंगलवार को नहीं, अब किसी अन्य तिथि के दिन हो सकता है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *