अमरनाथ यादव बने रेल मंत्रालय भारत सरकार के वित्त विभाग के निदेशक
प्रयागराज, 18 दिसम्बर (हि.स.)। भाजपा नेता अमरनाथ यादव को रेल मंत्रालय भारत सरकार के वित्त विभाग के निदेशक बनने पर भाजपाइयों ने शनिवार को उन्हें बधाई दी है।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि भाजपा नेता अमरनाथ यादव फूलपुर के चेयरमैन रहे एवं वाराणसी महानगर के सह प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी की सेवा की। उनकी सेवा को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा उन्हें रेल मंत्रालय का वित्त विभाग के निदेशक बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में हर्षोल्लास है। बधाई देने वालों में भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, अवधेश चंद्र गुप्ता, कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, सचिन जायसवाल, सुभाष वैश्य, राजन शुक्ला एवं महानगर के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी।
इसी क्रम में मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 21 दिसम्बर को प्रयागराज आने के कार्यक्रम में उन्हें इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया प्रमुख बनाया गया है।