अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन शुरू, शुल्क हुआ दोगुना

0

-01 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगी यात्रा
-श्रद्धालु 46 दिन तक कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन
ग्वालियर, 02 अप्रैल (हि.स.)। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने एक जुलाई से 15 अगस्त तक होने वाली यात्रा के लिए बैंकों में पंजीयन का काम शुरू कर दिया है। एक अप्रैल से शुरू होने वाली यह प्रक्रिया बैंकों के पास अतिरिक्त काम होने की वजह से मंगलवार यानी दो अप्रैल से शुरू हुई। ग्वालियर में यह पंजीयन पंजाब नेशनल बैंक द्वारा किया जा रहा है।
वर्ष 2018 में पंजीयन शुल्क 50 रुपये था लेकिन इस बार श्राइन बोर्ड ने इस शुल्क को बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया है। शुल्क बढ़ाने के पीछे व्यवस्थाओं में आने वाले खर्च की सीमा में बढ़ोत्तरी होना बताया गया है। हालांकि अमरनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों ने शुल्क को यथावत रखने की मांग भी की है। श्राइन बोर्ड ने देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं के मद्देनजर देशभर के 440 बैंकों में पंजीयन की व्यवस्था रखी है। 46 दिन चलने वाली यह यात्रा एक जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगी।
सरकारी डॉक्टर बनाएंगे मेडिकल सर्टिफिकेट
अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट सरकारी डॉक्टर बनाएंगे, जिन्हें जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक अस्पताल में कार्यरत मेडिसिन विभाग के डॉक्टर जारी करेंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *