अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति दोस्तूम आतंकवादी हमले में बाल-बाल बचे
काबुल/नई दिल्ली (हि.स.)। (संशोधित)अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अब्दुल रशीद दोस्तूम तालिबान के हमले बाल-बाल बच गए हैं।
तालिबान के लड़ाकों ने अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अब्दुल रशीद दोस्तूम के काफिले पर शनिवार को हमला कर दिया जिसमें उनके एक अंगरक्षक की मौत हो गई।
दोस्तूम के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ इनायतुल्ला बाबर ने बताया कि यह हमला कई घंटे चला जिसमें काफिले में शामिल कई अन्य जख्मी भी हुए हैं। यह हमला बल्ख प्रांत में हुआ जहां दोस्तूम ने एक रैली को सम्बोधित किया था।
इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए तालिबान के प्रवक्ता ने ट्विटर पर कहा कि हमला उसके संगठन ने किया है। उसने दावा किया कि इसमें दोस्तूम के चार अंगरक्षकों की मौत हो गई।
यह उपराष्ट्रपति दोस्तूम पर आठ माह के भीतर दूसरा हमला है जिसमें वे बच गए हैं। इससे पहले अफगानिस्तान की राजधानी काबुल हवाई अड्डे एक आत्मघाती बम विस्फोट में भी वे बच गए थे। हालंकि इस हमले में 23 लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी थी। वह हमला, जिसका दावा इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट (आईएसआईएल या आईएसआईएस) ने किया था।