अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए रहाणे को मिली टीम की कमान
नई दिल्ली, 08 मई (हि.स.)। अफगानिस्तान के जून में होने वाले एक मात्र टेस्ट मैच के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान अजिंक्या रहाणे को सौंपी गई है। वहीं, ईशांत शर्मा की भी टेस्ट टीम में वापसी हो गई है। शार्दुल ठाकुर को भी टीम में शामिल किया गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ भारत 14 जून को बेंगलुरू में टेस्ट मैच खेलेगा। इस मैच के जरिये अफगानिस्तान अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेगा। उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली टीम में नहीं रहेंगे। वह उस समय इंग्लिश क्रिकेट काउंडी सरे के साथ काउंटी क्रिकेट खेल रहे होंगे अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम इस प्रकार है- अजिंक्या रहाणे (कप्तान),शिखर धवन,मुरली विजय,केएल राहुल,चेतेश्वर पुजारा,करूण नायर,हार्दिक पांड्या,आर.अश्विन, रविन्द्र जडेजा,कुलदीप यादव, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), उमेश यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और शार्दुल ठाकुर।