अचानक काबुल पहुंचे अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस
काबुल, 13 मार्च (हि.स.) अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस मंगलवार को अचानक अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंच गए। उन्होंने कहा कि तालिबान के कुछ नेता अफगानिस्तान सरकार से बातचीत करने के पक्ष में हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली। मैटिस ने सैन्य विमान से यात्रा के दौरान संवाददाताओं से कहा, “ऐसा नहीं हो सकता है कि सारे तालिबानी नेता बातचीत के लिए राजी हैं। यह मुकाम हासिल करना अभी दूर है, लेकिन यह स्पष्ट है कि कुछ लोग अफगान सरकार से वार्ता के इच्छुक हैं।” हालांकि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी की औपचारिक बातचीत की पेशकश पर आतंकी संगठन तालिबान की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। विदित हो कि गनी की शांति योजना में तालिबान को एक राजनीतिक पार्टी के तौर पर मान्यता देना भी शामिल है। लेकिन तालिबान का कहना है कि वह सिर्फ अमेरिका से बातचीत करने को तैयार है। वह अफगान सरकार से वार्ता के लिए राजी नहीं है। मैटिस ने आगे कहा, “ अभी हम चाहते हैं कि अफगानी लोग नेतृत्व करें और समझौता के प्रयासों में हर तरह से सहयोग करें। ” राजनीतिक प्रक्रिया को शुक्रिया कहते हुए उन्होंने कहा कि 16 साल से चल रहे संघर्षों के बाद अमेरिका अफगानिस्तान में जीत की उम्मीद कर रहा है।