अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते कि आजम बाहर आएं: योगी
-मुख्यमंत्री ने कहा कि आजम बाहर होंगे तो अखिलेश की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी
लखनऊ, 14 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजम खान बाहर आएं, यह अखिलेश यादव भी नहीं चाहते हैं। क्योंकि आजम खान के बाहर आने से अखिलेश यादव की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी। वह स्वयं ही नहीं चाहते। दूसरी बात यह कि अखिलेश से पूछा जाना चाहिए कि यह जो आजम खान हों या अन्य लोगों के मामले, यह सब न्यायालय से जुड़े मामले हैं। इनका राज्य सरकार से आज के दिन कोई लेना देना नहीं है। जमानत देने का काम न्यायालय का होता है। सरकार का नहीं होता है। राज्य सरकार से पूछा जाता है तो राज्य सरकार उसका सही जवाब देती है। सही तथ्य कोर्ट के सामने प्रस्तुत किए जाते हैं। इसलिए राज्य सरकार के साथ जोड़ना गलत है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा कि एक करोड़ युवाओं को हम लोग टेबलेट और स्मार्टफोन दे रहे हैं। दो लाख कन्याओं का विवाह कराया गया है। एक करोड़ गरीबों को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांगजन टेंशन दे रहे हैं। यह कनेक्टिविटी बेहतर की जा रही है। यह पैसा पहले कहां जाता था। क्या यह सच नहीं है कि यही गरीबों का पैसा, यही विकास का पैसा, उनके इत्र वाले मित्र के पास जा रहा था। आज जब जांच एजेंसियों ने जांच कर के सामने लाने का काम किया है, उन्हें पीड़ा हो रही है।
इत्र वाला मित्र प्रदेश को दीमक की तरह खत्म कर रहा था। गरीबों मर रहा था किसान आत्महत्या कर रहा था और इनके इत्र वाले मित्र मालामाल उत्तर प्रदेश की कमाई को विदेशों में ठिकाने लगा रहे थे। एजेंसियों अपना काम कर रही है। काली कमाई को सरकार के खजाने में फिर से जमा करेंगी। उस पर कार्रवाई चुनाव के पहले भी हो रही थी। बाद में भी होती है। चुनाव के दौरान भी होती है। इसलिए जांच एजेंसियां लगातार काम करती हैं। इसे चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।